Oppo Find X2, Find X2 Pro 5G लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (Oppo) कंपनी ने Find X2 सीरीज में अपने दो पावरफुल स्मार्टफोन Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro को यूरोपियन मार्किट लांच कर दिया हैं, इस फ़ोन को इंतजार लोगो को काफी समय से था जो अब खत्म हो चूका हैं , अन्य देशों में इसे कब लांच किया जायेगा अभी कंपनी की तरफ कोई अपडेट नहीं हैं, उम्मीद हैं जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशो में भी लांच किया जायेगा। ओप्पो कंपनी ने अपने Find X2 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ उतारा हैं Oppo Find X2 और Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रगन 865 चिपसेट दिया गया हैं , दोनों ही स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन हैं। 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, Find X2 12GB RAM 256GB इंटरनल स्टोरेज में हैं वही Find X2 Pro 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं , दोनों ही स्मार्टफोन पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ लांच हुए हैं। गेमिंग लवर के लिए यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक हैं, 12GB RAM पर फ़ोन से बेहरीन गेमिंग का मजा लिया जा सकता हैं। 4,260mAh की बड़ी बैटरी के साथ 65W का सुपरवूक 2.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं।
Oppo Find X2 Pro 5G अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स ( Oppo Find X2 Pro 5G Other Specifications and Features)

Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन में पावरफुल ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm snapdragon 865) चिपसेट, Adreno 650 GPU का इस्तेमाल किया गया हैं, फ़ोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 10 (Android 10), ColorOS 7.1, 6.7 इंच का अल्ट्रा विजन डिस्प्ले क्वॉड एचडी+ 3160×1440 पिक्सल्स रेजॉलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन , 240Hz टच रिस्पांस रेट डिस्प्ले , फ़ोन 12 GB RAM (LPDDR5 RAM) 512GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध हैं।
Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन में बड़ी 4260mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है 65W सुपरवूक फ़्लैश चार्जिंग (Super Vooc Flash Charging) सुप्पोर्ट कंपनी का दावा हैं सिर्फ 38 मिनट में 100% फुल चार्ज हो जायेगा । इसके अलावा WiFi 6, हॉटस्पॉट (Hotspot) , 3.5mm ऑडियो जैक , ब्लूटूथ 5.1, GPS / A GPS , NFC , USB Type C , रिवर्सेबल USB सुप्पोर्ट , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर (Accelerometer), एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor), बैरोमीटर (Barometer) , मैग्नेटोमीटर (Magnetometer) , कलर टेम्परेचर सेंसर (Colour Temperature Sensor), and प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor) जैसे सेंसर दिए गए हैं।
Oppo Find X2 Pro 5G कैमरा स्पेसिफिकेशन्स ( Oppo Find X2 Pro 5G Camera Specifications)

Oppo Find X2 Pro स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात करे तो फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं । प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल सोनी IMX689 सेंसर वाइड एंगल और 48 मेगापिक्सेल का ही उल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा साथ ही 13 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो सेंसर दिया गया हैं । ड्यूल नेटिव ISO फीचर्स , 12 Bit True Capture , अल्ट्रा नाईट मोड 3.0 (Ultra Night Mode 3.0) , 4k वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, 60X Zoom सपोर्ट । वही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
Oppo Find X2 5G स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स ( Oppo Find X2 5G Specifications and Features)

Oppo Find X2 स्मार्टफोन में भी Oppo Find X2 Pro से मिलते – जुलते ही फीचर्स हैं Oppo Find X2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm Snapdragon 865) चिपसेट, Adreno 650 GPU का इस्तेमाल किया गया हैं, फ़ोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 10 (Android 10), ColorOS 7.1, 6.7 इंच डिस्प्ले क्वॉड एचडी+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन , 240Hz टच रिस्पांस रेट डिस्प्ले , 12 RAM 256GB इंटरनल स्टोरेज UFS 3.0 .
Read Also : Oppo A92s 5G Launched with 6 Camera Setup : Know Price, Specs and Availability
Oppo Find X2 स्मार्टफोन में बड़ी 4200mAh बैटरी दी गई है 65W सुपरवूक फ़्लैश चार्जिंग (Super Vooc Flash Charging) सुप्पोर्ट, इसके अलावा WiFi 6, ड्यूल बैंड WiFi , हॉटस्पॉट (Hotspot) , 3.5mm ऑडियो जैक , ब्लूटूथ 5.1, GPS/A GPS , NFC , USB Type C , रिवर्सेबल USB सुप्पोर्ट , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर (Accelerometer), एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient Light Sensor), बैरोमीटर (Barometer) , मैग्नेटोमीटर (Magnetometer) , कलर टेम्परेचर सेंसर (Colour Temperature Sensor), and प्रोक्सिमिटी सेंसर (Proximity Sensor) जैसे सेंसर दिए गए हैं।
Oppo Find X2 5G कैमरा स्पेसिफिकेशन्स ( Oppo Find X2 5G Camera Specifications)

Oppo Find X2 स्मार्टफोन को अगर Oppo Find X2 Pro फीचर्स से Compare करे तो सभी फीचर्स तो एक जैसे हैं बस फर्क हैं तो कैमरा में Oppo Find X2 में भी ट्रिपल दिया गया हैं, प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल सोनी IMX586 सेंसर वाइड एंगल और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सेल सोनी IMX708 साथ ही 13 मेगापिक्सेल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया हैं , ड्यूल LED, ड्यूल टोन फ़्लैश , HDR , पनोरमा (Panorma) जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं । वही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
Oppo Find X2,Oppo Find X2 Pro 5G की कीमत ( Oppo Find X2,Oppo Find X2 Pro 5G Price)
Oppo Find X2 5G और Find X2 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इस स्मार्टफोन की कीमत Find X2 5G 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (करीब 83,300 रुपये) रखी गई है और Find X2 Pro 5G 1,199 यूरो (करीब 99,980 रुपये) के साथ लांच किया गया हैं, यह इसके 12GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हैं। Find X2 5G दो कलर वेरिएंट ब्लैक सेरेमिक और ओसन ग्लास कलर में मिलेगा और Find X2 Pro 5G ब्लैक सेरेमिक और ऑरेंज (वीगन लेदर) कलर में लांच हुआ हैं।
3 thoughts on “Oppo Find X2, Find X2 Pro 5G लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत”
Comments are closed.