Gadgets Infinix Latest Mobile Phones News

Infinix S5 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च कीमत 9,999

Infinix S5 Pro : इंफीनिक्स कंपनी ने 06 मार्च 2020 को अभी तक सबसे सस्ता पॉप-अप कैमरा वाला स्मार्टफोन Infinix S5 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है, यह अभी तक का सबसे सस्ता पॉप-आप कैमरा वाला स्मार्टफोन हैं, जो मार्किट में पहले से मौजूद पॉप-आप कैमरे वाले स्मार्ट फ़ोन को टक्कर देगा। Infinix S5 Pro की कीमत सिर्फ 9,999 रपये हैं , Infinix इसी तरह काम कीमत पर बेहतरीन फ़ोन लांच करने के लिए जाना जाता हैं , इससे पहले कंपनी ने Infinix S5 Lite को पंच होल डिस्प्ले के साथ सस्ता स्मार्टफोन लांच किया था जिसकी कीमत  भारत में सिर्फ 7,999 रुपये थी. स्मार्टफोन में  मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio P35 चिपसेट दिया गया हैं , ट्रिपल कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा , एंड्राइड 10 (Android 10), 6.53 इंच फुल Hd+ डिस्प्ले , 4,000mAh की बड़ी बैटरी, DTS-HD सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी जैसे सभी बेहतरीन फीचर्स से लैश हैं। 

Infinix S5 Pro अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स (Specifications and Features)

Infinix S5 Pro

Infinix S5 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio P35 पावरफुल प्रोसेसर दिया गया हैं , एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम , फोन में 6.53 इंच IPS LCD फुल HD+ डिस्प्ले जिसका स्क्रीन रेजॉलूशन 1080×2220 पिक्सल्स हैं और 19.5:9 स्क्रीन रेश्यो हैं, 4 जीबी रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं , माइक्रो SD Card स्लॉट , माइक्रो SD Card की मदद से 256GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता हैं , 4,000mAh  नॉन रिमूवेबल बैटरी, wifi , ब्लूटूथ 5.0 , GPS / A GPS , माइक्रो USB 2.0 , USB on the Go, रेडियो , 3.5 ऑडियो जैक , ड्यूल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, ड्यूल स्टैंडबाई  जैसे  स्टैण्डर्ड सभी फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा बैक पैनल पर रियर फिंगर प्रिंट स्कैनर , एक्सेलेरोमीटर  (Accelerometer), गिरोमेटेर (Gyrometer), प्रोक्सिमिटी (Proximity), कंपास (Compass) जैसे अन्य सेंसर दिए गए हैं।  

Infinix S5 Pro कैमरा स्पेसिफिकेशन्स (Camera Specifications)

Infinix S5 Pro

स्मार्टफोन में बैक यानि रियर पैनल पर 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर  इसके अलावा लो-लाइट कैमरा सेंसर दिया गया है, ड्यूल led flash , hdr , पनोरमा , 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग। वही सेल्फी के 16MP का पॉप अप सेल्फी वाइड एंगल कैमरा दिया गया है 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती हैं। 

Infinix S5 Pro की कीमत (Price)

Infinix S5 Pro

कीमत की बात करें तो यह एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन हैं कंपनी ने इसे सिर्फ 9,999 रुपये के साथ लॉन्च किया है इसमें सिर्फ एक ही वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसमे 4GB+64 GB इंटरनल स्टोरेज दिया हैं, यह दो कलर ऑप्शंस में मिलेगा वॉइलेट (Violet) और फारेस्ट ग्रीन (Forest Green), स्मार्टफोन को पॉपुलर ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर लिस्ट किया गया हैं 13 मार्च से ख़रीदा जा सकता हैं। 

Admin

About Author

1 Comment

  1. Infinix S5 Lite : पंचहोल डिस्प्ले के साथ सस्ता फोन भारत में लांच | My Gyan Guide

    07/03/2020

    […] Read Also : Infinix S5 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च … […]

Comments are closed.

You may also like

Gadgets Latest Mobile Phones News Samsung

Samsung Galaxy A20s: Full Specifications, Review, Price and Availability

The most famous mobile and electronics company Samsung has launched its A Series based smartphone Samsung Galaxy A20s. The Samsung
Gadgets Latest Mobile Phones News Realme

Realme X2 Pro, Full Specifications and Features

Realme X2 Pro will come with octa core Snapdragon 855 + processor, 2400 * 1080 screen resolution, quad camera 64