5G Mobile Gadgets iQoo Latest Mobile Phones News

IQOO 3 5G स्मार्टफोन, जानें फुल स्पेसिफिकेशंस, कीमत और उपलब्धता

पॉपुलर चाइनीज कंपनी वीवो (Vivo) का सबब्रैंड IQOO ने अपने  5G स्मार्टफोन iQOO 3 के साथ भारत अपना अपना पहला स्मार्टफोन लांच कर दिया हैं, इसी के साथ इस ब्रांड की भारत में एंट्री हो चुकी है। कंपनी ने iQOO 3 स्मार्टफोन में पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रगन 865 चिपसेट के साथ लांच किया हैं , यह भारत का अभी तक का दूसरा 5G स्मार्टफोन हैं इससे पहले Realme ने 24 फ़रवरी सोमवार को अपना 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G भारत में लांच किया था।  IQOO 3 में कंपनी की तरफ से क्वैड कैमरा सेटअप दिया हैं, जिसमे मैन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का दिया हैं और 6.44 इंच की बड़ी  फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले , और यह डिवाइस 6GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज से शुरुआत हैं और टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज में हैं। iQOO 3 वेरिएंट में 6GB RAM और 8GB RAM सिर्फ 4G नेटवर्क सुप्पोर्ट हैं जबकि 12GB RAM वेरिएंट 5G नेटवर्क सपोर्ट हैं। और सबसे खास बात यह इस  iQOO 3 स्मार्टफोन की इसमें मॉन्स्टर टच बटन दिए गए हैं जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं , गेमिंग के लिए एक पावरफुल स्मार्टफोन हैं। 

IQOO 3 5G Specifications and Features

iQOO 3 स्मर्टफ़ोने में पावरफुल 2.84 GHz ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 (Qualcomm snapdragon)7nm चिपसेट का इस्तेमाल किया गया हैं , फ़ोन में लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 10 (Android 10) , 6.44 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले 1080X2400 पिक्सल स्क्रीन रेसुलोशन और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो , कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन , 180Hz टच रिस्पांस रेट डिस्प्ले , फ़ोन तीन RAM वेरिएंट में उपलब्ध हैं 6GB RAM , 8GB RAM और 12GB RAM , 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज , 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज , 12GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज , 12GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध हैं। iQOO 3 स्मार्टफोन में बड़ी 4440mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है 55W सुपर फास्ट चार्जिंग सुप्पोर्ट कंपनी का दावा हैं की 30 मिनट में 50 परसेंट बैटरी चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा wifi ड्यूल बैंड , wifi Direct , हॉटस्पॉट , 3.5mm ऑडियो जैक , ब्लूटूथ 5.1, GPS , A GPS , NFC , USB Type C , रिवर्सेबल USB सुप्पोर्ट , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर  (Accelerometer), गिरोमेटेर (Gyrometer), प्रोक्सिमिटी (Proximity), कंपास (Compass) जैसे अन्य सेंसर दिए गए हैं। 

IQOO 3 5G Camera Specifications

 IQOO 3 स्मार्टफोन में अगर कैमरे की बात करे तो फ़ोन में कुल 5 कैमरे दिए गए हैं। फ़ोन के रियर में क्वैड कैमरा सेटअप यानि की चार कैमरे दिए गए हैं प्राइमरी कैमरा  48 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर 20x जूम के साथ ,13 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल और Bokeh सेंसर, LED Flash, HDR, Panorama ,नाइट मोड, कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं । वही सेल्फी के लिए iQOO 3  16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

IQOO 3 5G की कीमत (IQOO 3 5G Price)

iQOO 3 स्मार्टफोन की कीमत की बात करे तो इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 36,990 रुपये हैं ये इसके 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज 4G वेरियंट के लिए रखी गयी हैं । 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले 4G वेरियंट की कीमत 39,990 रुपये राखी गयी हैं वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की 12 GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज 5G वेरियंट की कीमत 44,990 रुपये है। अगर इस फ़ोन के कलर वेरिएंट की बात करे तो ये फ़ोन तीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं टॉरनेडो ब्लैक (Tornedo Black), क्वॉन्टम सिल्वर (Quantom Silver) और वॉल्केनो ऑरेंज (Volkeno Orange) में। फ़ोन  उपलब्धता की बात करे तो पॉपुलर कंपनी फ्लिपकार्ट पर 4 मार्च से ख़रीदा जा सकता हैं। 

Admin

About Author

You may also like

Gadgets Latest Mobile Phones News Samsung

Samsung Galaxy A20s: Full Specifications, Review, Price and Availability

The most famous mobile and electronics company Samsung has launched its A Series based smartphone Samsung Galaxy A20s. The Samsung
Gadgets Latest Mobile Phones News Realme

Realme X2 Pro, Full Specifications and Features

Realme X2 Pro will come with octa core Snapdragon 855 + processor, 2400 * 1080 screen resolution, quad camera 64