Oppo स्मार्टवॉच ‘Oppo Watch’, जाने स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

688

चाइनीज़ पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो (Oppo) ने स्मार्टफोन में टॉप कंपनी बनने के बाद अब स्मार्टवॉच की तरफ रुख किया हैं कंपनी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को चीन में लांच कर दिया हैं, जिसका नाम कंपनी ने Oppo Watch नाम दिया हैं, Oppo Find X2  Series ऑनलाइन-ओनली लांच इवेंट में ओप्पो वाच (Oppo Watch) को भी लांच किया। ओप्पो वाच (Oppo Watch) का दो वर्शन में लांच हुई हैं 41mm और 46 mm वर्शन . ओप्पो वाच (Oppo Watch) में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 2500 प्रोसेसर ( Qualcomm Snapdragon 2500 processor ) दिया गया हैं, Qualcomm Snapdragon 2500 processor साथ ही अपोलो 3 (Appolo 3) दूसरा प्रोसेसर दिया गया हैं,  ओप्पो वाच 1.6 inch and 1.9 inch डिस्प्ले साइज में उपलब्ध हैं। 3D कर्व डिज़ाइन , ECG मॉनिटरिंग सेंसर दिया गया हैं। ओप्पो वाच का सीधा टक्कर एप्पल वाच (Apple Watch) से हो सकता हैं।  इसकी सेल 24 मार्च से चीन  की मार्किट में उपलब्ध होगी। 

ओप्पो वाच अन्य स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Oppo Watch Other Specifications and Features)

Oppo Smartwatch In Golden and Black Colour

ओप्पो वाच में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 2500 प्रोसेसर और 1.6 inch and 1.9 inch अमोलेड डिस्प्ले , 3D कर्व डिज़ाइन , 100 परसेंट DCI गामोट कलर , दाहिने तरफ दो बटन दिया गया हैं जिससे स्मार्टवॉच के सभी फंक्शन को मैनेज किया जा सकता हैं। ओप्पो वाच (Oppo Watch) में ECG सेंसर दिया हैं जो हार्ट  रेट को मॉनिटर करेगा , ओप्पो वाच (Oppo watch) में वूक फ़्लैश चार्जिंग टेक्नोलॉजी (VOOC Flash Charge Fast Charging Technology) दी गयी हैं जिससे वाच बहुत कम समय में फुल चार्ज हो जाएगी। 41mm वेरिएंट में 1.6 इंच अमोलेड डिस्प्ले , 320×360 पिक्सेल स्क्रीन रेसुलेशन और 46mm वेरिएंट में  1.91 इंच अमोलेड डिस्प्ले 402×476 स्क्रीन रेसुलेशन डिस्प्ले , Oppo Smart Watch में ओप्पो कलर ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट दिया गया हैं, 46mm वेरिएंट में 5ATM वाटर रेसिस्टेन्स और 41mm वेरिएंट 3ATM वाटर रेसिस्टेन्स में लांच किया गया हैं। ओप्पो वाच स्लीप मॉनिटरिंग पर काम करती यह 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग सपोर्ट देगी। ओप्पो वाच तीन कलर में लांच हुई हैं ब्लैक (Black) ,गोल्ड (Gold) और सिल्वर (Silver) कलर। 

ओप्पो वाच ई-सिम  सपॉर्ट स्पेसिफिकेशन्स (Oppo Watch E-SIM Support Specifications)

Oppo Smartwatch In Golden Colour

Oppo Smart Watch में ई-सिम सपॉर्ट ऑप्शन भी मौजूद हैं , यूजर ओप्पो वाच में एक सिम भी लगा सकते हैं तथा इसको एंड्राइड डिवाइस की तरह इसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं ,किसी को कॉल कॉल या कॉल उठा भी कर सकते हैं और साथ ही म्यूजिक सुनने का भी आनंद उठा सकते हैं ।  41mm वाच वेरिएंट में 300mAh की बैटरी तथा 46mm वेरिएंट में 430mAh की बैटरी दी गयी हैं, ओप्पो वाच (Oppo Watch) में 1GB RAM और 8GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा , फ़्लैश वूक चार्जिंग सपोर्ट , और एक्सेलेरोमीटर (Accelerometer), गयरोस्कोपे (Gyroscope), बैरोमेट्रिक प्रेशर सेंसर (Barometric Pressure Sensor), कंपास सेंसर (Compass Senser) , ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर (Optical Heart Rate Sensor), एम्बिएंट लाइट सेंसर (Ambient light Sensor), और कपसिटंस सेंसर (Capacitance Sensor) दिया गया हैं, ओप्पो स्मार्टफोन यूजर इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते हैं और हेल्थ मॉनिटरिंग का स्टेटस अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं। 

ओप्पो वाच कीमत  (Oppo Watch Price)

अगर ओप्पो वाच (Oppo Watch) की कीमत की बात करे तो वाच का 41mm वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 15,000 रुपये) रखी गयी हैं और 46mm वेरिएंट की कीमत  1,9 99 युआन (करीब 20 ,000 रुपये)  हो  सकती हैं , ओप्पो स्मार्टवॉच ब्लैक (Black), गोल्ड (Gold) और सिल्वर () कलर में उपलब्ध हैं।