Top 10 WordPress Free Themes for 2020 – आप में से सभी लोग Google का इस्तेमाल तो अवश्य करते होंगे , तो आप रोजाना बहुत सारी वेबसाइट (Website) भी Search करते ही होंगे, जैसे की ब्लॉग (Blog), हेल्थ एंड फिटनेस (Health and Fitness), टेक्नोलॉजी (Technology) या और भी किसी अन्य टॉपिक पर सर्च करते हैं। क्या आपने कभी सोचा हैं ये वेबसाइट(Website) कैसे सर्च रिजल्ट में आती होगी , इनको कौन बनाता होगा या ये कैसे बनती हैं।
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की वेबसाइट किस प्लेट फॉर्म पर बनती हैं। वैसे तो वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सरे प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जैसे की WordPress , PHP, Java , Dot Net आदि।
इन सब में सबसे सरल और आसान होता हैं WordPress पर वेबसाइट तैयार करना, क्योकि वर्डप्रेस में आपको बहुत सारी Free Theme और Plugin मिल जाते हैं। वर्डप्रेस में वेबसाइट बनाने के लिए थीम की जरूरत पड़ती हैं। ये थीम ही हैं जो वेबसाइट को डिज़ाइन करती हैं , Theme और Plugin ही वेबसाइट के लुक और डिज़ाइन को तैयार करती हैं।
अब आप सोच रहे रहे होंगे की ये थीम आपको कहा से मिलेगी , देखिये ये थीम आपको कुछ फ्री मिल जाएँगी कुछ के लिए आपको पैसे भी चुकाने होंगे। वर्डप्रेस के अंदर आपको बहुत सारी फ्री थीम मिल जाएँगी आप अपनी मर्जी से किसी भी Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
चलिए मै आपको आज WordPress की Top 10 WordPress Free Themes के बारे में बताता हूँ , जो आपको बहुत सारे फीचर्स देंगी और उसके साथ साथ Customization का फ्री ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आपकी वेबसाइट में एक अलग ही लुक नजर आएगा।
यहां पर WordPress की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली Top 10 WordPress Free Themes थीम के बारे में एक – एक कर जानकारी दी गयी हैं.
टॉप 10 फ्री वर्डप्रेस थीम (Top 10 Free WordPress Theme)
1 . Astra Theme

Astra एक सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थीम हैं इसके साथ-साथ तेज और सुंदर WordPress Theme भी है। यह ब्लॉग, बिज़नेस और व्यक्तिगत पोर्टफोलियो वेबसाइटों के लिए उपयुक्त है थीम हैं । यह पूरी तरह से लाइटिंग फास्ट थीम हैं जिसको SEO को ध्यान में रखकर तैयार किया गया हैं । Astra में आपको बहुत सारे पॉपुलर Page Builder आपको इनबिल्ट मिल जाते हैं जो वेबसाइट को बहुत आसान बना देते हैं।
रेटिंग (Rating) : (2,385 ratings) Version: 1.8.7
2. Ocean Wp Theme

Ocean WP एक अधिक पॉपुलर थीम हैं, जो आपके लिए एक परफेक्ट और लाइट वेट थीम हैं । लाइट वेट और अधिक फीचर्स होने के साथ यह आपके लिए किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाने के एक कम्पलीट थीम हैं, जैसे कि एक ब्लॉग, पोर्टफोलियो, बिज़नेस वेबसाइट और एक सुंदर और प्रोफेशिओनल डिजाइन के साथ WooCommerce Store आदि के लिए उपयुक्त थीम हैं. OceanWp Theme SEO बेस्ड थीम हैं जो की वेबसाइट को काफी तेज और Google Search में रैंक करने में काफी मदद करती हैं.
रेटिंग : (2,585 ratings) Version: 1.6.1.0
3. Hestia Theme

Hestia Theme बिज़नेस के लिए काफी पॉपुलर WordPress Theme है। यह व्यवसायों, छोटे व्यवसायों (रेस्तरां, शादी नियोजक, खेल / चिकित्सा दुकानें), स्टार्टअप, कॉर्पोरेट व्यवसाय, ऑनलाइन एजेंसियों और फर्मों, विभागों, ईकॉमर्स (WooCommerce), और फ्रीलांसरों के लिए एक सबसे बेहतरीन थीम में से एक हैं।
रेटिंग : (261 ratings) Version: 2.5.1
4.Virtue Theme

Virtue एक बहुत ही बेहतरीन फीचर्स के साथ सरल और बहुत सारे Options के साथ एक पसंदीदा WordPress Theme हैं। जो की बहुत से मॉडर्न डिज़ाइन , और अधिक Graphics Designing के साथ तैयार किया गया हैं, जिसमे HTML5 और CSS3 तथा BOOTSTRAP से शक्तिशाली उत्तरदायी फ्रेमवर्क का उपयोग किया गया है, जो पूरी तरह से सभी ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म के लिए उत्तरदायी है।
रेटिंग : (220 ratings) Version: 3.3.7
5. Orfeo Theme

Orfeo मल्टी-पर्पस डिजाइन के साथ एक रेस्पॉन्सिव WordPress Theme है। यह छोटे बिज़नेस और कॉर्पोरेट व्यवसायों दोनों के लिए अच्छा है, क्योंकि यह लाइव कस्टमाइज़र के माध्यम से Highly Customizable योग्य है। Orfeo Theme आप रेस्तरां, स्टार्टअप्स, फ्रीलांसर रिज्यूमे, विभागों, WooCommerce, या niches जैसे खेल, चिकित्सा, ब्लॉगिंग, फैशन, वकील साइटों आदि के लिए ओर्फियो का उपयोग कर सकते हैं।
6. Hemingway Theme

Hemingway Theme ब्लॉगर्स के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और उत्तरदायी Two Column WordPress Theme है । उत्तरदायी डिजाइन, ब्लॉक एडिटर/गुटेनबर्ग सपोर्ट, कस्टम उच रंग, कस्टम लोगो अपलोड, कस्टम फ़्लिकर और ड्रिबल विजेट, पेज टेम्प्लेट के साथ एक बहुत ही उपयोग होने वाली थीम हैं।
7. One Page Express Theme

One Page Express Theme एक सुंदर वर्डप्रेस थीम है जिसका उपयोग ड्रैग एंड ड्रॉप के द्वारा हम एक पेज की वेबसाइट को मिनटों में तैयार कर सकते हैं । यह थीम 30 से अधिक कंटेंट तैयार ब्लॉक के ब्लॉक के साथ आती हैं, जिन्हें आप आसानी से अनुकूलित कर सकते हैं। इसमें बहुत सारे आपको Customizations ऑप्शंस आपको मिल जायेंगे (वीडियो बैकग्राउंड , स्लाइड शो बैकग्राउंड ,हेडर कंटेंट टाइप, आदि) हैं जो आपको कुछ समय में एक सुंदर, अद्वितीय एक पेज वेबसाइट बनाने में मदद करेंगे।
8. Ascent Theme

Ascent Theme एक पूरी तरह रेस्पॉन्सिव वर्डप्रेस थीम है जो किसी भी डिवाइस पर सुरुचिपूर्ण लगती है। यह HTML5 और CSS3 जैसी सबसे आधुनिक तकनीकों पर आधारित सरल, स्वच्छ और Light Weight WordPress Theme है।
9. Store Front Theme

Store Front Theme आपके WooCommerce प्रोजेक्ट के लिए एकदम सही थीम है। स्टोर फ्रंट थीम को WooCommerce Core Developers द्वारा डिज़ाइन और विकसित किया गया, इसमें WooCommerce के साथ एक bespoke इंटेग्रेशन्स है और साथ ही WooCommerce एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने वाले सबसे लोकप्रिय ग्राहकों में से कई हैं।
10. Zakra Theme

Zakra Theme फ्लेक्सिबल , लाइटवेट , और मॉडर्न मल्टीपर्पस थीम है जो कई स्टार्टर मुक्त साइटों (वर्तमान में 10+ मुक्त स्टार्टर साइटों और अधिक बाद में जोड़ा जाएगा) के साथ आता है जिसका उपयोग आप अपनी साइट को सुंदर और पेशेवर बनाने के लिए कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : वर्डप्रेस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले टॉप 10 प्लगइन – TOP 10 MOST USED PLUGINS IN WORDPRESS
[…] यह भी पढ़ें : टॉप 10 WordPress फ्री themes for 2020 […]