Realme X50 Pro 5G : जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Realme कंपनी ने भारत में अपना सबसे पहले 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G को लांच कर दिया हैं, भारत में 5G स्मार्टफोन लांच करने वाली पहली कंपनी बन चुकी हैं। Realme भारत में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली कंपनी भी बन चुकी हैं। Realme X50 Pro 5G  में पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया हैं, इसके साथ ही इस प्रोसेसर में यह पहला स्मार्टफोन हैं जो की भारत में लांच हुआ हैं , 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज यह इस फ़ोन की शुरुआती वेरिएंट हैं , फ़ोन के रियर में क्वैड कमरा सेटअप और फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। 65W सुपरडार्ट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी दी गयी हैं। Realme X50 Pro 5G की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है यह कीमत 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की है। Realme का यह स्मार्टफोन  फ्लिपकार्ट और realme.com पर उपलब्ध हैं। 

Realme X50 Pro 5G specifications and other features)

Realme X50 Pro 5G moss green colour

ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 865 प्रोसेसर 7nm (Qualcomm Snapdragon 865 Processor) दिया हैं , साथ ही बड़ी डिस्प्ले 6.44 इंच फुल HD+ डिस्प्ले ( Full HD+ Display) 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड स्क्रीन , लेटेस्ट एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम, कंपनी की तरफ से तीन वेरिएंट में लांच किया गया हैं 6GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज ,  8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज दिय गया हैं। 

वेपर कूलिंग सिस्टेम , मल्टी फंक्शनल NFC फीचर्स , इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर , 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G , GPRS, ब्लूटूथ 5.0 , WIFI , EDGE , ड्यूल नैनो सिम , 7.1 कलर ऑपरेटिंग सिस्टम , GPS /A – GPS , USB Type-C पोर्ट ,ड्यूल डिस्प्ले सेल्फी कैमरा , 4200mAh बैटरी ,65W सुपर डार्ट चार्जिंग सुप्पोर्ट कंपनी का दावा हैं की सिर्फ 35 मिनट में 0 से 100 परसेंट तक फुल चार्ज हो जायेगा। फ़ोन में स्क्रीन के बाएं टॉप कार्नर में  ड्यूल पंच-होल दिया गया है।

Realme X50 Pro 5G Camera

Realme X50 Pro 5G quad camera setup

स्मार्टफोन में टोटल 6 कैमरे लगे हैं , फ़ोन के  रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया हैं यानी की बैक में चार कैमरे होंगे जिसमे 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा ऑप्टीमल ज़ूम के साथ दिया गया है। वही सेल्फी के सौखिनो के लिए फोन के फ्रंट में दो पंच होल सेल्फी कैमरे दिए गए हैं जिसमे पहला कैमरा 32 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

Read Also : Realme X2 Pro 64MP 20 X Zoom Camera and Dual Stereo Speaker

Realme X50 Pro 5G Color Variants and Price)

Realme X50 Pro 5G moss green and rust red colour

स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में लांच किया गया हैं मॉस ग्रीन (Moss Green) और रस्ट रेड (Rust Red) कलर। अगर भारत में कीमत की बात करे तो शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये, 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये  और 12GBRAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) और realme.com पर उपलब्ध हैं। 

One thought on “Realme X50 Pro 5G : जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Comments are closed.