Sony Xperia L4 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
जापानीज इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी (Sony) ने मिड रेंज में अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया हैं जिसका नाम सोनी एक्सपीरिया एल4 (Sony Xperia L4) हैं, यह स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एल 3 (Sony Xperia L3) के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया हैं।यह उसका अपग्रेड वर्शन हैं. सोनी एक्सपीरिया एल4 (Sony Xperia L4) में रियर में ट्रिपल कैमरा 13MP+5MP+2MP सेटअप दिया हैं । फ़ोन में 6.2 इंच HD+ वाटर ड्राप नाच डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी 3580 mAh यह फोन फ़ास्ट चार्जिंग सुप्पोर्ट के साथ आता है।
सोनी एक्सपीरिया एल4 अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (Sony Xperia L4 other specifications and features)
सोनी एक्सपीरिया एल4 स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762 ऑपरेटिंग सिस्टम , एंड्राइड 9 पाई और 6.2 इंच एचडी+ 1680×720 स्क्रीन रेसोलुशन और 21: 9 स्क्रीन रेश्यो वाली बड़ी डिस्प्ले दी गयी हैं। सोनी एक्सपीरिया एल4 स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता हैं। अगर इस फ़ोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम कार्ड, हाइब्रिड स्लॉट , ड्यूल स्टैंडबाई , ड्यूल 4G , ,WIFI , ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC, 4G LTE, यूएसबी टाइप सी, और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया हैं। 3,580mAh की नॉन रेमोव्बल बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया हैं। सोनी एक्सपीरिया एल4 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा यह फोन ब्लैक (Black) और ब्लू (Blue) कलर में मिलेगा।
Sony Xperia L4 Camera
सोनी एक्सपीरिया एल4 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं, मैन कैमरा 13MP वाइड एंगल , 5 MPअल्ट्रा वाइड और 2 MP का डेप्थ सेंसर दिया गया हैं, LED flash, HDR, Panorama और 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिए गए हैं । वही सेल्फी के लिए 8 MP वाइड एंगल कैमरा दिया हैं जिससे 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग शूट किया जा सकता हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।
Read Also : Realme X50 Pro 5G Features, Price & Specifications
सोनी एक्सपीरिया एल4 एक्सपेक्टेड कीमत (Sony Xperia L4 Expected Price)
कंपनी सोनी एक्सपीरिया एल4 (Sony Xperia L4) को सिर्फ सिलेक्टेड मार्किट में ही सेल करेगी। अभी कंपनी की तरफ से कीमत को लेकर कोई ऑफिशल अपडेट नहीं किया हैं, यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन हो सकता हैं जिसकी 15000 रुपये के आस पास हो सकती हैं।