Gadgets Hindi Technology

How टू डाउनलोड रॉयल्टी फ्री 4K फोटोज एंड वीडियोस

download royalty free photos

How to download royalty free photos and videos in hindi – अगर आप कोई पोस्ट (Post), आर्टिकल(Article) लिखते हैं या फिर कही पर कोई फोटोज (Photos) और वीडियोस(Videos) शेयर करते हैं, तो आप को एक हाई क्वालिटी इमेजेज की जरूरत पड़ती होगी, पोस्ट (Post), आर्टिकल (Article) मे कंटेंट साथ – साथ उसमे इस्तेमाल की गई इमेजेज का भी अच्छा होना बेहद जरुरी हैं, क्योकि इमेजेज ही रीडर्स का ध्यान कंटेंट पर खींचती हैं , एक हाई क्वालिटी इमेजेज (High Quality Images) लगाने से कंटेंट काफी अट्रैक्टिव और Easy Readable हो जाता हैं, आज कल इमेजेज का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा हैं, लोग क्वालिटी की इमेजेज एक दूसरे को व्हट्सप्प , फेसबुक , और सोशल मीडिया पर गुड मॉर्निंग  विशेष (Good Morning Wishes), गुड नाईट विशेष ( Good Night Wishes) , बर्थडे विशेष ( Birthday Wishes) , जोक्स ( Jokes) , मेमे (Meme) , कार्टून (Cartoon), नेचर (Nature), टेक्नोलॉजी (Technology) आदि भेजते रहते हैं। अधिक कम्पीटीशन्स होने की वजह से  हाई क्वालिटी इमेज (High Quality Images) या वीडियोस ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल काम होता हैं।

नीचे Top 5 रॉयल्टी फ्री 4K  फोटोज & वॉलपेपर  ( Royalty Free 4K photos & Wallpaper ) एंड वीडियोस  डाउनलोड (download royalty free photos) करने की वेबसाइट (Website) के बारे में बताया गया हैं  जहा पर आप बिलकुल  फ्री हाई क्वालिटी इमेजेज (Free High Quality Images) एंड 4K वीडियोस डाउनलोड  (4k Videos Download), फ्री स्टॉक फोटोज (Free Stock Photos) को भी डाउनलोड किया जा सकता हैं वो भी बिलकुल फ्री में जाने कैसे ?

1. पिक्साबय (Pixabay)

Pixabay.com यहां  से आप फोटो (Photo), लस्ट्रेशन (Illustration), वेक्टर ग्राफिक्स (Vector Graphics) और 4K वीडियोस (4K Videos) फिल्म फुटेज, ग्राफ़िक्स (Graphics), बिना किसी कॉपीराइट के डाउनलोड और इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे हिल स्टेशन , एनिमल, फ्लावर्स, गुड मॉर्निग , विशेष टेक्नोलॉजी, 1 नवंबर 2017 तक, Pixabay 1,188,454 मुफ्त फोटो (Free Photos), चित्र और वैक्टर और वीडियो उपलब्ध करने वाली वेबसाइट बन गयी है . download royalty free photos

2. पिक्सेल्स  (Pexels)

Pexels.com  हाई क्वालिटी इमेजेज (High Quality Images) , फ्री फोटोज (Free Photos), इलूस्ट्रेशन , वेक्टर  और वीडियोस को बिलकुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं, पिक्सेल्स (Pexels) पर आप अपनी कोई हाई क्वालिटी इमेजेज (High Quality Images) भी अपलोड कर सकते हैं। Pexels.com का मंथली ट्रैफिक 20M (20 Milion) है , Pexels.com एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट में से एक हैं जिसका DA 93 , PA 75  और स्पैम स्कोर (Spam Score) सिर्फ 2% हैं इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की ये वेबसाइट कितनी अच्छी वेबसाइट हैं। यहां से फ्री स्टॉक फोटोज (Free Stock Photos) को भी डाउनलोड किया जा सकता हैं। Pexels.com 2014 में फॉउण्डेड की गयी थी,  Pexels.com पर ट्रैफिक की बात करे तो इस वेबसाइट पर सबसे अधिक ट्रैफिक यूनाइटेड स्टेट (United State) से उसके बाद इंडिया में इसे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेबसाइट हैं। इसके अलावा ये ग्लोबली इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट हैं।

3. अनपलाश  (Unplash)

Unsplash.com एक फ्री फोटोग्राफी शेयर करने वाली वेबसाइट है। यहां से फ्री हाई डेफिनाशं फोटो (Free HD Photos) को डाउनलोड कर सकते हैं , Unsplash.com वेबसाइट से सिर्फ आप फोटो को ही डाउनलोड कर पाएंगे क्योकि वीडियोस नहीं है, इसके साथ ही आप यहां अपनी कोई HD फोटोज को भी अपलोड कर सकते हैं।  Unsplash.com का दावा है की यहां पर 1 बिलियन फ्री फोटो  उपलब्ध हैं।   

4. पिंटरेस्ट (Pinterest)

Pinterest.com एक हाई क्वालिटी इमेजेज, GIF और वीडियोस, मेसेजिंग उपलब्ध कराने वाली पॉपुलर वेबसाइट में से एक हैं, इसके साथ – साथ Pinterest.com एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है,ये और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से थोड़ा हट कर हैं, Pinterest.com  पर आप अपनी पोस्ट और फोटोज को शेयर करके अच्छा खासा ट्रैफिक भी पा सकते हैं, Pinterest.com वेबसाइट की अगर ट्रैफिक की बात करे तो आप यहां से कई मिलियन में मंथली ट्रैफिक भी पा सकते हैं , पिंटरेस्ट (Pinterest) एक मोबाइल एप्लीकेशन्स कंपनी और डेवलपमेंट कंपनी भी हैं । 

 5. विडीज़ी  ( videezy)

Videezy.com एक फ्री एचडी स्टॉक फोटोज एंड  वीडियो फुटेज की पॉपुलर वेबसाइट में से हैं।  यहां  से आप बिलकुल फ्री में 4K वीडियोस और फोटोज को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Admin

About Author

You may also like

Top 10 WordPress Free Themes
Education Hindi Wordpress

10 Best Free WordPress Themes 2021: Most Popular WordPress Theme

Best Free WordPress Themes: All of you must be using Google, then you must also be searching a lot of
Gadgets Latest Mobile Phones News Samsung

Samsung Galaxy A20s: Full Specifications, Review, Price and Availability

The most famous mobile and electronics company Samsung has launched its A Series based smartphone Samsung Galaxy A20s. The Samsung