Home Gadgets Samsung Galaxy Note 10 Lite भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 10 Lite भारत में लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और ऑफर्स

0

साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग ने काफी लम्बे इंतजार के बाद Samsung Galaxy Note 10 Lite को आखिरकार मंगलवार को भारत में लांच कर दिया, सैमसंग बहुत ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी में से एक हैं , कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट  ( Samsung Galaxy Note 10 Lite ) में बहुत ही शानदार फीचर्स से इस स्मार्टफोन को परिमियम स्मार्टफोन बना दिया हैं, जैसे Samsung Galaxy Note 10 Lite में कंपनी ने S-Pen , 6. 7 इंच बिग डिस्प्ले , 6GB RAM , एंड्राइड 10 (Android 10) जैसे धांसू फीचर्स  से लैस हैं  , आईये  जानते हैं  इसके  फीचर्स , स्पेसिफिकेशन्स, और  प्राइस के बारे में डिटेल्स में।  

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स (Samsung Galaxy Note 10 Lite specifications)

Samsung Galaxy Note 10 Lite फोन कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले का इस्तेमाल किया हैं , फ़ोन में  6.7 इंच (17. 02 cm ) सुपर अमोलेड इंफिनिटी O डिस्प्ले , 1080 *2400 पिक्सेल डिस्प्ले जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हैं। फ़ोन दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं  6GB RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज और  8GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज, साथ ही जरुरत पड़ने पर मेमोरी कार्ड की मदद से इसे 1TB स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के अन्य स्पेसिफिकेशन्स (Other specifications of Samsung Galaxy Note 10 Lite)

अगर बात करे इसके अन्य फीचर्स की तो Samsung Galaxy Note 10 Lite में ओक्टा कोर 10nm  2.7GHz  प्रोसेसर और अड्रेनो Mali-G72 MP18 जीपीयू दिया गया हैं , एंड्राइड 10 (Q) ऑपरेटिंग सिस्टम , S पेन (S-Pen) पावर फीचर्स और साथ ही डिफेन्स ग्रेड सिक्योरिटी जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। 

Samsung Galaxy Note 10 Lite Aura Glow Colour with pen

Samsung Galaxy Note 10 Lite फोन में 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है,  यह फ़ोन 25 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं ,  कंपनी का दावा हैं की यह पुरे दिन भर फ़ोन को चार्ज रखने में सक्षम हैं। 

इस फोन के साथ दिया जाने वाला S पेन (S-Pen) कई शानदार फीचर्स से लैस से हैं 3D ड्राइंग , फेस क्रिएशन ड्राइंग , रिमोट कण्ट्रोल म्यूजिक ऐप्प , मल्टीप्ल स्टाइल हैंड राइटिंग और  भी बहुत कमाल के फीचर्स। 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट कैमरा (Samsung Galaxy Note 10 Lite Camera)

Samsung Galaxy Note 10 Lite में फटॉग्रफी के लिए  ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है यानि की बैक पैनल पर 3 कैमरा सेटअप हैं । इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ,  12 मेगापिक्सल  का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफ़ोटो कैमरा सेटअप दिया गया हैं।  वही सेल्फी के लिए Samsung Galaxy Note 10 Lite में फ्रंट कैमरा  32 मेगापिक्सल का दिया गया हैं। 

Samsung Galaxy Note 10 Lite in Aura Glow, Aura Black, and Aura Red colour with pen

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट कीमत और ऑफर (Samsung Galaxy Note 10 Lite Price and Offer)

भारत में अगर इस फोन की कीमत की बात करे तो के 6GB RAM 128 GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए 38,999 रुपये और 8GB RAM  128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के लिए 40,999 रुपये तय किया गया हैं।  Samsung Galaxy Note 10 Lite 3 कलर वेरिएंट में लांच किया गया हैं ,ऑरा ग्लो ( Aura Glow ), ऑरा ब्लैक ( Aura Black ) और ऑरा रेड ( Aura Red ) कलर. कंपनी की तरफ से फ़ोन को 5000 के आकर्षक ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराया जायेगा जिसके बाद इसकी कीमत घट कर 6GB RAM + 128GB इंटरनल के लिए 33,999 रुपए तथा 8GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज 35,999 हो जाएगी। Samsung Galaxy Note 10 Lite , 3 फरवरी से ऑनलाइन (फ्लिपकार्ट – Flipkart, अमेज़न Amazon) , रिटेल स्टोर्स और  सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।