Home Hindi टॉप-5, 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन , प्राइस , स्पेसिफिकेशन्स

टॉप-5, 64MP कैमरे वाले स्मार्टफोन , प्राइस , स्पेसिफिकेशन्स

0

स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा होना एक ट्रेंड बन चूका है , स्मार्टफोन मेकर कम्पनिया भी अब इसी तरफ ध्यान दे रही हैं , क्योकि अच्छा कैमरे वाला फ़ोन, स्मार्टफोन लवर्स को लुभा रहा हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है की उसके पास भी एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन हो, बीते साल 2019 में बहुत से स्मार्टफोन देखने  को जिनका कैमरा बहुत ही पावरफुल था, 48MP से लेकर 64MP तक के धांसू स्मार्टफोन देखने को मिले , एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन अच्छी फोटो , वीडियो , सेल्फी लेने के लिए परफेक्ट होता हैं, क्योकि स्मार्टफोन को कैर्री करना बेहद ही आसान होता है स्मार्टफोन से आप बहुत सारे फीचर्स का फायदा भी उठा सकते है,  इसी वजह से अब धीरे – धीरे कैमरे की जगह स्मार्टफोन लेते जा रहे हैं , आईये जानते हैं  टॉप  5 64MP वाले स्मार्टफोन के बारे  जिनसे आप बेहतरीन फोटो क्लिक कर सकते हैं। 

रेडमी नोट 8 प्रो  (Redmi Note 8 Pro)

redmi note 8 pro back panel

शाओमी के सब ब्रांड रेडमी के रेडमी नोट 8 प्रो फ़ोन की खास बात यह की कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप दिया हैं , रेडमी हमेशा से सस्ते और अच्छे फ़ोन उपलब्ध करने वाली कंपनी में से एक हैं , भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली  कंपनी बन चुकी हैं , रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) में 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया हैं साथ ही 8MP, 2MP, 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। वही सेल्फी कैमरे की बात करे तो कंपनी ने 20MP का कैमरा दिया हैं , फ़ोन में 6GB RAM तथा 64GB  इंटरनल स्टोरेज , 4500mah की बैटरी , रेडमी नोट 8 प्रो का जिसका प्राइस  डिस्काउंट रेट के बाद 14,999 रुपये सेट किया गया हैं। 

रेआलमी  एक्स टी  (Realme XT)

realme xt back side show

ओप्पो सब ब्रांड रेआलमे ने Realme XT स्मार्टफोन को क्वैड कैमरा सेटअप के साथ लांच किया हैं,  यानि की बैक पैनल पर चार कैमरे दिए हैं, Realme XT स्मार्टफोन में  64 MP+ 8MP + 2MP+ 2MP कैमरा सेटअप दिया गया हैं।  सेल्फी के लिए 16MP Sony imx 471 सेंसर का उपयोग किया गया हैं , ये स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज  , 6GB + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB +128GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध हैं, इस स्मार्टफोन को स्टार्टिंग प्राइस 15 ,999  में फ्लिकार्ट से ख़रीदा जा सकता हैं. 

सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy A70s)

samsung galaxy a70s front and back panell in red colour pack panell

Samsung Galaxy A70s में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं, फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन में से एक हैं. इस स्मार्ट फ़ोन में  64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर , 8 मेगापिक्सल तथा 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया हैं । सेल्फी लवर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन हैं इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट  सेल्फी कैमरा दिया है। 6GB और 8GB RAM तथा 128GB  इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं, तथा 4500mAh की बैटरी दी गई हैं, यह स्मार्टफोन स्टार्टिंग प्राइस 25,999 के साथ उपलब्ध हैं । 

रेआलमी  एक्स प्रो (Realme X2 Pro)

realme x2 pro

Realme X2 Pro क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता हैं। जिसका प्राइमरी  कैमरा 64MP का दिया गया हैं  इसके साथ 13MP , 8MP और 2MP का कैमरा दिया गया हैं , साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 6GB RAM 64GB इंटरनल स्टोरेज , 8GB 128GB इंटरनल स्टोरेज  , और 12GBRAM 256GB इंटरनल स्टोरेज  RAM के साथ आता हैं। गेमर्स के लिए यह एक बेहतरीन फ़ोन हैं, इसमें पावरफुल  क्वालकॉम स्नैपड्रगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हैं  ,  Realme X2 Pro की शुरुआती कीमत  27,999 रुपये हैं। 

मोटोरोला one हाइपर  (Motorola One Hyper)

motorola one hyper

Motorola One Hyper  फोटोग्राफी के लिए ड्यूल कैमरा दिया गया हैं।  Motorola One Hyper का प्राइमरी  कैमरा 64 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है।  फेसिंग कैमरा की बात करे तो फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का पॉपअप कैमरा दिया गया हैं , 4GB RAM तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं । Motorola One Hyper की कीमत करीब 27,990 रुपये से शुरू हो सकती हैं ।