सबसे ज्यादा फेमस मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने अपने A – Series बेस्ड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A20s सबसे पहले थाईलैंड में लांच किया हैं। Samsung कंपनी जल्द ही Samsung Galaxy A20s को ग्लोबली लांच करने वाली थी लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के Price और Specifications भारत में ले Leaked हो गए। कंपनी Samsung Galaxy A20s को भारत में 23 अक्टूबर 2019 तक लांच कर सकती हैं। इसके कुछ फीचर्स Samsung Galaxy A20 से मिलते – जुलते हैं।

आइये जानते हैं Samsung Galaxy A20s के Price और Specifications कंपनी ने इसे दो वेरिएंट में उतारा हैं।
Price
अगर भारत में इसकी कीमत की बात करे तो स्टार्टिंग वेरिएंट की कीमत 10 ,999 और टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 12 ,999 हो सकती हैं।
Launching Date (In India)
अभी कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियली नोटिफिकेशन्स नहीं जारी किया गया हैं उम्मीद हैं की इसे अगले महीने 23 अक्टूबर को लांच किया जा सकता हैं।

टॉप Samsung Galaxy A20s Featuers
RAM
3GB RAM+ 32GB STORAGE
4GB RAM+ 6GB STORAGE
डिस्प्ले
HD + 6.5 इंच इंफिनिटी डिस्प्ले 1550 * 720 Pixel रेजॉलूशन
प्रोसेसर
ऑक्टा कोर 1.8GHz Cortex A53 प्रोसेसर ऐंड्रॉयड 9 पाई विथ Adreno 506 जीपीयू बेस्ड सिस्टम
सेंसर
Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Gyroscope और बैक पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर
कैमरा (ट्रिपल रियर कैमरा)
सैमसंग गैलेक्सी a 20s में 13 मेगापिक्सल 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू , 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर.
8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
बैटरी
4000 mAh विथ 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपॉर्ट
सिम
ड्यूल नैनो सिम , ड्यूल 4g सपॉर्ट
नेटवर्क
4 g उपलब्ध , 3 g उपलब्ध और 2g उपलब्ध
कलर
ब्लै, ब्लू, ग्रीन, रेड